ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : सड़क दुर्घटना में मृतकों को दी जाने वाले सहायता राशि मद अंतर्गत 8 तहसीलदारों को 5 लाख रुपए का मिला आबंटन

जशपुरनगर 01 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वित्तिय वर्ष 2020-21 के लिए सड़क दुर्घटना में मृतकों को दी जाने वाले सहायता राशि मद अंतर्गत 5 लाख रुपए का आबंटन जिले के तहसीलों को राशि दी गई है। जिले के आठ तहसीलदारों को 62 हजार 500 रुपए के मान से 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इनमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, मनोरा, दुलदुला, फरसाबहार, कांसाबेल के तहसीलदार शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook