कोरिया : ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर 364 हैण्डपम्पों में किया गया सुधार कार्य
कोरिया 02 जून : ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की कमी एक प्रमुख समस्या है। आम जनों की इस समस्या के समाधान को प्राथमिकता देते हुए आसानी से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगातार हैंडपंपो के सुधार का कार्य किया जा रहा है। ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से आज तक पीएचई विभाग के द्वारा कोरिया जिले के सभी विकासखण्डों में विशेष अभियान चलाते हुए 364 हैण्डपम्पों का सुधार कार्य किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने आज यहां बताया कि कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार 630 हैण्डपम्प स्थापित हैं। जिनके माध्यम से ग्रामीण लोगों को पेयजल प्रदान किया जा रहा है। जिले में संचालित नलजल एवं स्थल जल प्रदाय योजनाएं संचालित हैं। गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इनमें से बंद योजनाओं में आवश्यक सुधार कार्य कराया गया है। जहां भी हैण्डपंपों के खराब होने अथवा जल स्तर कम होने पर पेयजल समस्या की सूचना प्राप्त हुई, वहां विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बिगड़े हैण्डपंपों का सुधार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समस्त सुधार कार्यों के दौरान राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Leave A Comment