ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  कलेक्टर श्री राठौर ने दिये कलेक्टोरेट परिसर में एटीएम लगाने के लिए एलडीएम को निर्देष

समय-सीमा की बैठक संपन्न

कोरिया 02 जून 2020/ कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए अपनी पहली समय सीमा की बैठक प्रारंभ की।

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों पर चर्चा की तथा लंबित आवेदनों का यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में एटीएम लगाने के लिए एलडीएम को निर्देष दिये। इसी तरह कलेक्टर ने आंगनबाडी केंद्रों में सोलर सिस्टम लगाने, विद्युत आपूर्ति, षासकीय आवास आबंटन, जल जीवन मिषन योजना, राश्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पेंषन योजना, राषन दुकानों में पर्याप्त भण्डारण, सिटी बस संचालन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की प्रगति, हाट बाजार क्लीनिक योजना की प्रगति विवरण, सुपोशण अभियान, नषा मुक्ति केंद्र, मौसमी बीमारी से बचाव, दिव्यांगों को ऋण वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण एवं प्रसंस्करण, षैक्षणिक संस्थाओं को प्रारंभ करने, षालाओं के रंग रोगन एवं आवष्यक मरम्मत कराने, स्कूलों और आश्रमों को साफ-सुथरा और सामान्य संचालन के लिए तैयार करने, मनरेगा प्रगति, स्क्रैप का डिस्पोजल, जिले में टिड्डी की समस्या एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अद्यतन जानकारी ली तथा संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook