ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जून को
कोरिया 03 जून : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह एवं सोनहत में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 60-60 विद्यार्थियों का वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जून 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से निर्धारित परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। इस हेतु जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

परीक्षा केंद्र षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 50001 से 50200 तक, षाासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 50201 से 50500 तक तथा षाासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 50501 से 50698 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में षामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष पत्र का वितरण 4 जून से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर किया जायेगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook