ब्रेकिंग न्यूज़

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता होंगी प्रेक्षक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
29 जनवरी को कोरिया पहुंचेगी प्रेक्षक
 
कोरिया : नगर पंचायत पटना एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती यामिनी पाण्डेय, गुप्ता (संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण) का आगमन 29 जनवरी 2025 को निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रेक्षक को रुकने की व्यवस्था विश्राम भवन, बैकुंठपुर में की गई है। प्रेक्षक के निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण और निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत, बैकुंठपुर में पदस्थ उप अभियंता श्री रमोद चौधरी को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन ने पहले ही मतदाता सूची, मतदान केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा लगातार की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रेक्षक के साथ समन्वय बनाए रखें और समय पर सूचनाएं प्रदान करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook