कोरिया : जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर क्षेत्र में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत चिरगुड़ा क्षेत्र के शा.पू.मा.शा चिरगुड़ा के पास से 100 मी. का दायरा कन्टेनमेंट जोन घोषित
अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोरिया 04 जून : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले में संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच हेतु प्रेषित किये गये थे जिसमें ग्राम पंचायत चिरगुड़ा क्षेत्र के शा.पू.मा.शा चिरगुड़ा के क्वारंटाइन सेन्टर के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, ग्राम पंचायत चिरगुड़ा क्षेत्र के शा.पू.मा.शा चिरगुड़ा, संकुल छिन्दिया के पास से 100 मी. के परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में नागेश्वर तालाब, पश्चिम दिशा में अधिवक्ता किरण सोनी का मकान, उत्तर दिशा में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 और दक्षिण दिशा में धनमत बाई का खेत तक शामिल है। घोषित कन्टेिनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार कोरिया मो.नं 7587371661 को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री राठौर ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अंतर्गत घोषित कन्टेनमेंट जोन ग्राम पंचायत चिरगुड़ा क्षेत्र के शा.पू.मा.शा चिरगुड़ा, संकुल छिन्दिया हेतु आदेश जारी करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित तथा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है।
क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सीईओ जनपद पंचायत तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री ए. एस पैंकरा को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment