जशपुरनगर : विधायक कुनकुरी और कलेक्टर ने कवारेंटाईन सेंटर रायकेरा किया निरीक्षण
सेंटरों में श्रमिकों मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली
जशपुरनगर 05 जून : विधायक कुनकुरी और कलेक्टर ने कुनकुरी विकास खंड के ग्राम रायकेरा के क्वारेंटाईन सेंटर में निरीक्षण करके श्रमिक और मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सेंटर में मजदूरों के लिए भोजन, पानी, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री यूडी मिंज, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री शंकर लाल बघेल डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Comment