ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : विधायक और कलेक्टर ने जोरातराई गौठान एवं मयाली डेम में किया पौध रोपण

जशपुरनगर 05 जून : कुनकुरी विधायक श्री यूडी मिंज और कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कुनकुरी विकास खंड के ग्राम जोरातराई के गौठान एवं मयाली डेम में पौधा रोपण कर पर्यावरण को बचाने आम लोगों को संदेश दिया। कलेक्टर श्री कावरे ने मयाली डेम के उचित रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया एवं जोरातराई गौठान में पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकर लाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी जषपुर श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ जषपुर श्री क.ेएस. मंडावी, एसडीएम कुनकुरी श्री रवि राही सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook