ब्रेकिंग न्यूज़

खनिज न्यास प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

लंबित कार्यों की हुई समीक्षा
 
कोरिया : कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास, श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने की। इस दौरान पूर्व में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि डीएमएफ से स्वीकृत सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र और पूर्णता प्रमाण पत्र विभागों द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध एवं दिव्यांग सहायता, पेयजल, पर्यावरण, सिंचाई, अधोसंरचना विकास जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों पर विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द जनहितैषी योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी विस्तृत समीक्षा की जा सके।

गौरतलब है कि खनिज न्यास के कार्यों का प्रबंधन प्रबंधकारिणी समिति द्वारा दैनंदिनी आधार पर किया जाता है। इस बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अहम निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्य योजनाओं को पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं पदेन सचिव, डीएमएफ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डीएमएफ श्री डी.डी. मंडावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook