ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्रामीणों के जीवन षैली में सकारात्मक बदलाव आना चाहिए-कलेक्टर
कलेक्टर ने ली सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक

कोरिया: कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने सोनहत जनपद पंचायत के सभाकक्ष में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर आवष्यक निर्देष दिये। सर्वप्रथम जनपद पंचायत सोनहत के सीईओ द्वारा कलेक्टर को सोनहत तहसील की सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नरेगा, डीएमएफ, रूर्बन मिषन, सांसद एवं विधायक मद से चल रहे कार्यों को बताया गया।
 
बैठक में कलेक्टर ने सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य काम क्षेत्र का विकास करना है जो पंचायत स्तर पर सचिवों के माध्यम से संभव है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो, लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ग्रामीणों के जीवन षैली में सकारात्मक बदलाव आना चाहिए। कलेक्टर ने कहा पंचायत भवन रोज खुलनी चाहिए। फिल्ड वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी पदस्थापना मुख्यालय में रहना होगा। कृशि विस्तार अधिकारी, पटवारी, आर.आई, कम से कम सप्ताह में तीन दिन पंचायत भवन में अवष्य बैठें।
 
बैठक में कलेक्टर ने पंचायतों में चल रहे मनरेगा के काम की जानकारी ली। उन्होंने विभाग की योजनाओं के संबंध में पंचायत सचिवों के प्रषिक्षण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केंद्रों में मुनगा एवं फलदार पौधे का रोपण, स्कूलों के बाउंड्री में वृक्षारोपण, पंचायत भवनों में बाहर दीवार पर आपातकालीन नंबर जैसे - एंबुलेंस, चिकित्सालय, महत्वपूर्ण अधिकारी-कर्मचारियों, सरपंच एवं सचिव के नंबर चस्पा हों। उन्होंने 10 नये ग्राम पंचायत भवनों के लिए षीघ्र ही जमीन चिन्हांकित करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित सभी ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook