ब्रेकिंग न्यूज़

 राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राषि पाकर अवधराम का परिवार है बेहद खुश
कोरिया : सरकार अपने वादों पर खरा उतरी, उसने किसानों के बारे में सोचा, हमे अपनी कडी मेहनत का प्रतिफल मिला, हम सभी किसान भाई और हमारा पूरा परिवार बेहद खुष है। यह कहना है बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम पतरापाली निवासी किसान श्री अवध राम का। उन्होंने बताया कि वे खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उपज से अर्जित आय से वे अपने परिवार की परवरिष करते हैं। आय का अन्य कोई साधन न होने से वे पूर्णतः किसानी कार्य में ही संलग्न है।
 
श्री अवधराम द्वारा अपनी कुल उपज का 70 क्विंटल धान समिति में बेचा गया था। जिससे 128450 रू. की राषि प्राप्त हुई थी। समर्थन मूल्य के अंतर की राषि का प्रथम किस्त के रूप में 12000 रू. उसके खाता में षासन द्वारा जमा कर दी गई है और भी किस्तों के रूप में उसके खाते में राषि अंतरित की जायेगी। यह जानकर वह बेहद खुष है। लाकडाउन के कारण पूरे देष में आर्थिक गतिविधियों का सूचारू संचालन नहीं हो पा रहा था, किसान अपनी खेती किसानी को लेकर बहुत चिंतित थे, ऐसे मुष्किल क्षण में न्याय योजना लाकर सरकार ने एक प्रकार से सभी किसारनों के परिवार में खुषी ला दी है। प्राप्त आय से वे अपने परिवार की जरूरी आवष्यकताओं की पूर्ति करेंगे। उन्होंने सरकार की प्रषंसा करते हुए कहा कि हमारा पूरा परिवार बेहद खुष है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook