कलेक्टर ने पत्थलगांव विकास खंड के गांव किलकिला और कुनकुरी कोरेनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
रहने वाले लोगों से सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी

जशपुर: कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पत्थलगांव विकास के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम कुनकुरी और शासकीय शाला किलकिला के क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली कलेक्टर ने श्रमिकों और मजदूरों को पलंग पर ही सोने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों से भोजन पानी शौचालय की सुविधा के साथ अन्य जानकारी ली।

कलेक्टर ने अधिकारियो को कोरोनेटाइन सेंटर में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाएं इसका विशेष ध्यान रखें। कुनकुरी क्वारेंटाइन सेटर में चार लोगों रह रहे हैं इनमें राजस्थान के दो मुम्बई के एक और एक सूरजपुर के शामिल हैं और किलकिला क्वारेंटाइन सेंटर दो लोग शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकर लाल बघेल, एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, जनपद पंचायत सीईओ सी एल सरल, तहसीलदार महेश शर्मा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Comment