ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर श्री कंवारे ने जिले राम वन गमन पथ किलकिला का किया निरीक्षण
पर्यटन केरूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को भेजा जायगा प्रस्ताव
 
जशपुर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राम वन गमन पथ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा राम वन गमन मार्ग से संबंधित स्थान किलकिला का निरीक्षण कर विकास संबंधी प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार  को भेजा जाएगा।
 
किलकिला के बारे में मान्यता है कि यहां श्री राम जी ने अपने वनवास के दौरान कुछसमय यहाँ व्यतीत किये थे। सरगुजा के मैनपाट से होते हुए श्री राम किलकिला से होते हुए गिरवानी रामझरना होते हुए आगे बढ़े थे,तब से यह  क्षेत्र धार्मिक मान्यताओं, एवं लोक आस्थाओं का प्रमुख केंद् बना हुआ है। किलकिला मांड नदी के तट पर बसा एक सुंदर शांत स्थान है।
 
यहाँ शिव जी का एक प्राचीन मंदिर भी है जो कि यहां के लोगो का आस्था का प्रमुख केंद्र है। कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि किलकिला के इस क्षेत्र का का सौद्रीयकरण कर एवं पर्यटन केरूप में विकसित कर राम वन गमन पथ को एक नई दिशा दी जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, जनपद सीईओ श्री बी.एल. सरल, वन रेंजर सुश्री सुनीता साहू अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook