कलेक्टर श्री कावरे ने पत्थलगांव विकास खंड के चिकनी कोरेनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
जशपुर: कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पत्थलगांव विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकनी क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने रहने वाले लोगों से रात के समय बाहर निकलते समय टार्च या रोशनी में बाहर निकलने के लिए कहा। क्वारेंटाईन सेंटर में 15 लोग रह रहे हैं। श्रमिकों से सोने के लिए बिस्तर बैंड की सुविधा है कि नहीं जानकारी ली श्रमिकों ने बताया कि कोरेनटाइन सेंटर में शासन की तरफ से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही। उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकर लाल बघेल, एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत जनपद पंचायत सीईओ बी.एल.सरल तहसीलदार महेश शर्मा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Comment