ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : कलेक्टर ने कोविड-19 अस्पताल का किया निरीक्षण

 

धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और तीन दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश
एजेंसियों को तीन पालियों में ड्यूटी लगाकर कार्य को पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए गए
कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला चिकित्सालय अस्पताल में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करके निर्माण कार्यांे की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित एजेंसियों को तीन दिवस के भीतर गंभीरता से लेते हुए कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोविड-19 अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखे जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जहां उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा और मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। एजेंसी को तीन पालियों में कर्मचारी लगाकर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। गैस पाईप लाईन, आॅक्सीजन पाईपलाईन के कार्याें के लिए अलग-अलग टीम में कार्य करने के लिए कहा गया है। कोविड अस्पताल में सीसीटीव्ही कैमरे एवं डोफिंग एरिया के कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19  स्टाॅफ डोफिंग एरिया और चेम्बर-1 पीपीई निरीक्षण किया। डोफिंग एरिया में डाॅक्टरों की टीम ईलाज करने के उपरांत पीपीईटी किट को उतारेंगे। पीपीईटी कीट एवं अन्य चीजों की जांच करेंगे। बाहरी दस्ताने कीटानु रहित रखने के लिए हैड्रफ का उपयोग करेंगे। कुर्सी पर बैठेंगे और जुते का कवर हटाएंगे। साथ ही हेन्ड सेनेटाईजर द्वारा हाथों को सेनेटाईज करेंगे। पूरी तरह सेनेटाईज होने  और किटानु मुक्त होने के उपरांत ही बाहर निकलेंगे।  कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 16 कमरे नीचे एवं उपर में14 कमरे में चिकित्सक सुविधा के साथ लगभग 70 बेड मरीजों के लिए  उपलब्ध कराई जा रही है। जहां उनका उचित इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, डीपीएम गनपत कुमार नायक, डाॅ. अनुरंजन टोप्पो, डाॅ. राजेश कुरील उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook