जशपुरनगर : कलेक्टर ने लाईवलीहुड काॅलेज में बन रहे आईसोलेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया
सीसीटीव्ही कैमरे, माईक, बैड और मनोरंजन के साधन के लिए टीव्ही लगाने के भी दिए निर्देश
चिकित्सकों की निगरानी में किया जाएगा बेहतर इलाज
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज लाईवलीहुड काॅलेज में बन रहे आइसोलेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधा के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने आईसोलेशन सेंटर में बेड, सीसीटीव्ही, कैमरे, डाॅक्टरों की टीम, एन्ट्री गेट एवं एक्जिट गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को दी जाने वाली सारी सुविधा को तत्काल उपलब्ध कराने कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डोफिंग एरिया में डाॅक्टरों की टीम ईलाज करने के उपरांत पीपीईटी किट को उतारेंगे। पीपीईटी कीट एवं अन्य चीजों की जांच करेंगे। बाहरी दस्ताने कीटानु रहित रखने के लिए हैड्रफ का उपयोग करेंगे। कुर्सी पर बैठेंगे और जुते का कवर हटाएंगे। साथ ही हेन्ड सेनेटाईजर द्वारा हाथों को सेनेटाईज करेंगे। पूरी तरह सेनेटाईज होने और किटानु मुक्त होने के उपरांत ही बाहर निकलेंगे।


आईसोलेशन सेंटर में मरीजों के लिए लगभग 150 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जहां सीसीटीव्ही कैमरे, माईक, सोने के लिए बेड, मनोरंजन के लिए टीव्ही की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संभावित करोना के मरीज संेटर में चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। जहां उनका बेहतर इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, डीपीएम गनपत कुमार नायक, डाॅ. अनुरंजन टोप्पो, डाॅ. राजेश कुरील उपस्थित थे।
Leave A Comment