जशपुरनगर : जिले में अब तक 22.6 मिमी वर्षा
जशपुरनगर 08 जून : जशपुर जिले में अब तक 22.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की तुलना में 8 जून तक औसत वर्षा 12.3 मिमी हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 37 मिमी, मनोरा में 14.6 मिमी, कुनकुरी में 66.2 मिमी, दुलदुला में 22 मिमी, फरसाबहार में 3.9 मिमी, बगीचा में 16 मिमी, कांसाबेल में 12 मिमी एवं पत्थलगांव में 9.2 मिमी वर्षा हो चुकी है।
Leave A Comment