ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्तियों को मिलेगा निःशुल्क चावल एवं चना

पहचान के लिए आधार के अलावा अन्य फोटोग्राफ युक्त परिचय पत्र भी मान्य
जिला प्रशासन ने 30 जून तक खाद्यान्न वितरण के दिए निर्देश
अब तक जिले के 78 प्रवासी परिवारों के 128 सदस्यों ने कराया पंजीयन

जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में प्रदेश सरकार की आत्मनिर्भर भारत योेजना के तहत अन्य राज्यों से वापस लौटे सभी प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों जिनके पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं है, उनका यथाशीघ्र जिले में पंजीयन कराकर उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न एवं चना का वितरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.एस.कंवर से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों जिनके पास राशनकार्ड नही है, उन्हें मई और जून 2020 में निःशुल्क प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम चावल एवं प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एक किलोग्राम चना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियांे जिनके पास राशनकार्ड नहीं है। शीघ्र ही उनका जिले में पंजीयन कराकर उन्हें अनिवार्य रूप से खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा। खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट ीजजचरूध्धींकलंण्बहण्दपबण्पदध्बपजप्रमदीवउमण्ंेचग के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान किया गया है।  इस वेबसाईट की  माध्यम से प्रवासी श्रमिक एवं व्यक्ति स्वयं ही अपना पंजीयन कर सकते हैं। प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों के पंजीयन की सुविधा के लिए मोबाइल एप्प भी विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत हितग्राहियों की पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक, राजपत्रित अधिकारी अथवाा तहसीलदार द्वारा शासकीय पत्र पर जारी अन्य कोई फोटोयुक्त परिचय पत्र को भी मान्य किया गया है।

श्री कंवर ने बताया कि देश में प्रभावशील लाॅकडाउन के दौरान आत्मनिर्भर भारत योजना माह मई-जून 2020 लागू किया गया है। इस योजना के लागू होने से जिले के राशन कार्ड विहीन प्रवासी व्यक्तियों को भी माह मई-जून 2020 का खाद्यान्न और चने का वितरण किया जाएगा। विभागीय वेबसाइट में दर्ज जानकारी के अनुसार आत्मनिर्भर योजना के तहत जिले में 8 जून तक 78 प्रवासी परिवारों के 128 सदस्यों का पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर श्री कावरे ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों का वेबसाईट में शीघ्र पंजीयन कराकर उनको खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय सीमा 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने एवं वितरण कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook