जशपुरनगर : जिले के 2263 सेम्पल भेजा गया,1337 का रिपोर्ट आया नेगेटिव
जशपुरनगर 08 जून : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ विकासखंड पत्थलगांव,फरसाबहार, कुनकुरी, जशपुर, बगीचा, मनोरा, कांसाबेल, दुलदुला से 2263 लोगों को सेम्पल भेजा गया था जिसमें 2245 सेम्पल रिसिव किया गया। इनमें से 1337 का रिर्पोट नेगेटिव एवं 75 पाॅजिटिव आया है। 833 सेम्पल अभी पेडिंग में है। जशपुर जिले के 7 कोराना मरीज को इलाज के उपरांत रायगढ़ कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है।
Leave A Comment