जशपुरनगर : कलेक्टर ने कोतबा के सतीघाट का भी किया निरीक्षण, स्टाॅप डेम के मरम्मत एवं साफ-सफाई के दिए निर्देश
पर्यटन के रूप में सतीघाट का किया जाएगा विकास
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा जिले के विकासखंड पत्थलगांव के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत कोतबा के सतीघाट मेे स्थापित स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया गया। इस स्टाॅप डेम से नगर पंचायत कोतबा के रहने वाले किसानों को लगभग एक हजार एकड़ की ंिसंचाई कार्य में मदद मिलती है। कलेक्टर श्री कावरे द्वारा स्टाॅप डेम के टूटे हुए भाग को तत्काल निर्माण किये जाने के निर्देश देते हुए स्टाॅप डेम के अंदरूनी हिस्से की मरम्मत एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए है। श्री कावरे ने उक्त स्थान में स्थित शिवमंदिर एवं उद्यान का भी निरीक्षण कर सतीघाट स्थान को पयर्टन के रूप में विकसित करने एवं सौर उर्जा से संचालित ड्यूल पंप की स्थापना के लिए क्रेडा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए है।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शंकर लाल बघेल, एसडीएम जशपुर श्री दशरथ सिंह राजपूत, सीईओ पत्थलगांव श्री बी. एल. सरल, अध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा श्री विरेन्द्र एक्का, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा श्री प्रवीण शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave A Comment