जशपुरनगर : लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के कार्य संचालित होने से हुई ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ
माह मई के मानव दिवस के लक्ष्य 100 फीसदी अर्जित
हितग्राही मूलक कार्यो व सर्वाधिक कार्य स्वीकृति एवं श्रमिकों को नियोजित करने में राज्य में प्रथम स्थान पर काबिज
जशपुरनगर 08 जून : वैश्विक महामारी के संक्रमण के दौर में महात्मा गांधी नरेगा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र बिन्दु साबित हो रहा है। लाॅकडाउन में एक ओर जहाॅ अन्य सभी कार्य बंद है, वैसे में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत संचालित कार्य मजदूरों के लिए सार्थक कदम साबित हो रहा है। लाॅकडाउन की इस विषम परिस्थिति में मजदूर सामाजिक दूर व माॅस्क,सैनिटाइजर/हैण्डवाश का उपयोग करते हुए समय-समय पर जारी शासन के निर्देशो का पालन करते हुए नरेगा कार्य कर रहे है।


जशपुर जिला में कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सतत् निर्देशन के फलस्वरूप एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन व आर्थिक मजबूती हेतु लोगों के भरोसे व विश्वास का परिणाम है कि जशपुर जिला मनरेगा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हितग्राही मूलक कार्यो में सर्वाधिक कार्य स्वीकृति व श्रमिकों को नियोजित करने में राज्य में प्रथम स्थान पर काबिज है। इन्हीं विश्वास व भरोसे के बदौलत हमने माह मई में मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को 100 फीसदी प्राप्त कर लिया है। माह मई में मानव दिवस 1292011 (बारह लाख बानबे हजार ग्यारह) के विरूद्ध में 1810283 (अट्ठारह लाख दस हजार दो सौ तिरासी) मानव दिवस अर्जित कर लिया गया है। इस प्रकार मई महीने के लक्ष्य के विरूद्ध 140 प्रतिशत मानव दिवस अर्जित किया गया है।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.एस.मण्डावी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान महात्मा गांधी नरेगा के प्रारंभ होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। ग्रामीण कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के सभी निर्देशो का पालन करते हुए नरेगा कार्यो को संपादित कर रहे है। हितग्राही मूलक व सामुदायिक कार्यो के साथ-साथ कृषि संबंधी कार्य व ’’जल संवर्धन व संरक्षण’’ के अधिकाधिक कार्यो को प्राथमिकता देते हुए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वैश्विक महामारी के दौरान बचाव के समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने हेतु सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है।
सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) शशिकांत गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लक्ष्य 4405625(चैवालिस लाख पांच हजार छः सौ पच्चीस) के विरूद्ध 5346568 (तिरपन लाख छयालिस हजार पांच सौ अडसठ ) 121 प्रतिशत मानव दिवस अर्जित किया गया था। वहीं इस वित्तीय वर्ष में मई माह के लक्ष्य 1292011 के विरूद्ध 1810283 मानव दिवस अर्जित किया है, तथा आज की स्थिति में जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत 416240 श्रमिक, जनपद पंचायत दुलदुला में 163265, जनपद पंचायत जशपुर में 172180, जनपद पंचायत कांसाबेल में 225841, जनपद पंचायत कुनकुरी में 268206, जनपद पंचायत मनोरा में 160438, जनपद पंचायत पत्थलगांव में 201556 एवं जनपद पंचायत फरसाबहार में 202787 इस प्रकार कुल 1810513 मानव दिवस अर्जित कर लिया गया है जो लक्ष्य के विरूद्ध 140 प्रतिशत है। जिले में औसतन 80 हजार श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
Leave A Comment