जशपुरनगर : कलेक्टर और एसपी ने लोदाम चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ली जानकारी
अन्य राज्य से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करके ही जिले में प्रवेश की अनुमति दें
अन्य राज्य से आने वाले वाहनों को ई-पास चेक करके ही प्रवेश देने के दिए हैं निर्देश
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल ने आज जशपुर विकासखंड लोदाम चेक पोस्ट का निरीक्षण करके किया सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

उन्होंने अन्य राज्य से आने वाले श्रमिक का चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण करके ही जिले के सीमा क्षेत्र में प्रवेश देने के निर्देश । कलेक्टर ने रजिस्टर का अवलोकन करके आने जाने वालों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य से आने वाले वाहनों को ई पास से ही जिले में प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण गंभीर से करना बेहद जरूरी। स्वास्थ्य अधिकारियों को आने जाने वाले यात्रियों का चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, एसडीएम श्री योगेद्र श्रीवास उपस्थित थे।
Leave A Comment