जशपुरनगर : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
मरीजों को दी जाने वाली सुविधा की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मरीजों को दवाई देने से पहले दवाई का एक्सपाईरी डेट का अवलोकन करने के लिए कहा गया है
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का आकस्मिक निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन करके डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स कामनी कुमारी बिना आवेदन की अनुपस्थिति पाई गई । उन्होंने विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी को स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दवाई भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से दवाईयों की एक्सपेरी डेट के बारे में जानकारी ली कलेक्टर ने कहा मरीजों को दवाई देते समय एक्सपेरी डेट का विशेष ध्यान रखें।


Leave A Comment