ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्राम कक्ष में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की मीटिंग सम्पन्न

जशपुरनगर 09 जून : जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने आज जिला सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की मीटिंग की ली। इस अवसर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिंदल, जेल अधीक्षक श्री एस.के.राठौर उपस्थित थे। उन्होंने जिला सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने वर्तमान में कोविड-19 की सुरक्षा को देखते हुए जिला जेल में बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिला जेल अधिक्षक को दिए है। साथ्ज्ञ ही मासक लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया।  उन्होंने महिला एवं पुलिस बंदियों को सोशल डिस्टेंश का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने के लिए भी जिला जेल अधीक्षक कोनिर्देशित किया गया है। जिला जेल में गर्भवती महिला बंदियों हैं तो उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा गया है। बंदियों को उनके बैरक में सोशल डिस्टेंश बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए है। अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी में कोविड वायरस सुरक्षा को दृष्टि रखते हुए जेल के अंदर नियमित सेनेटाईजर करने के लिए भी कहा गया है। बंदियों में सर्दी, खांसी के लक्षण दिखए देते है तो तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा गया है।  और अन्य प्रकरणों की भी जानकारी ली गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook