ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर

जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश

खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन, भंडारण पर सतत् निगरानी रखे
जिले में विविध खनिजो के उत्खनन के लिए 116 उत्खनिपट्टा स्वीकृत

जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग को दिए है। जिससे कि अनावश्यक पर्यावरण की क्षति न हो। ज्ञात है कि जिले में खनिजों के अवैध रूप से रेत, मिट्टी-मुरूम, गिट्टी, पत्थर, इत्यादि खनिज एवं गौण खनिजोे के उत्खनन एवं परिवहन एवं भण्डारण के संबंध में आए दिन शिकायतें प्राप्त होती है जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है। जिले के समस्त विकासखंडो में विभिन्न खनिजों के उत्खनन के लिए 116 उत्खनिपट्टा स्वीकृत किये गए है। जिसके अंतर्गत विकासखंड दुलदुला में 12, फरसाबहार में 11, कांसाबेल में 5, बगीचा में 33, पत्थलगांव में 19, कुनकुरी में 33, जषपुर में 18 एवं मनोरा में 1 उत्खनिपट्टा स्वीकृत हुए है। अपने क्षेत्र में किये खनिज उत्खनन की कार्यवाही की प्रतिवेदन कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जशपुर में प्रस्तुत सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री कावरे द्वारा दिए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook