कोरिया : सभी 77 नवीन ग्राम पंचायतों में पंचायत सह-पीडीएस भवन बनाए जायेगें - कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 09 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होनें बैठक में उपस्थिति अधिकारियों से कल 10 जून को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में विडिया काफ्रेंस के माध्यम होने वाले कलेक्टर कांफ्रेंस की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। उन्होनें सभी विभागों के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदनों का यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने जिले के सभी 77 नवीन ग्राम पंचायतों में पंचायत सह-पीडीएस भवन बनाएं जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होनें बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 19, सोनहत में 10, मनेन्द्रगढ़ 15, भरतपुर में 20 एवं खड़गवां के 13 ग्राम पंचायतों में पंचायत सह-पीडीएस भवन बनाए जायेगें। उन्होनें अधिकारियों के कहा कि सूचना का अधिकारी एवं लोक सेवा गांरटी अधिनियम का डिस्प्ले कार्यालयों में अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
बैठक में उन्होनें नरवा, गरवा, घुरवा बाडी योजना की प्रगति, हाट बाजार क्लीनिक योजना, इंग्लिस मीडियम स्कूल, षहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सुपोशण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों को चिन्हांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण, वन अधिकारी अधिनियम, खाद्य प्रसंस्करण/लघु वनोपज प्रंसस्करण, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य, षालाओं के रंग-रोगन/आवष्यक मरम्मत कराना, मनरेगा-प्रगति,, 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन/नियमितिकरण, षहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण/फ्री होल्ड करना, स्कैप का डिस्पोजल, षासकीय हाॅस्टल/आश्रम अन्य आवासीय भवनों में आवष्यक सुविधाओं की उपलब्धता सभी सामग्रियों का प्रदाय, स्कूलों और आश्रमों को साफ-सुथरा कर सामान्य संचालन के लिए तैयार करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, षासन के विभिन्न विभागों, निगमों, मंडलों के आधिपत्य की अनुपयोगी भूमि का चिन्हांकन, जिसका व्यावसायिक उपयोग हो सकता हो, कोविड संकट के दौरान राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए राषन कार्ड, जाॅब कार्ड, लेबर कार्ड आदि की संख्या एवं वर्शा ऋतु में प्रदेष में वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर वनमण्डल के के डी.एफ.ओ श्री राजेष चंदेले, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के डी.एफ.ओ श्री वी.एन.झ्ाा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment