जशपुरनगर : विकासखंड दुलदुला के क्वारेंटाईन सेंटर माध्यमिक शाला खटंगा के संपूर्ण क्षेत्र को आगामी 28 दिवस के लिए घोषित किया गया कन्टेनमेंट जोन
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 10 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए दुलदुला विकासखंड के क्वारेंटाईन सेंटर माध्यमिक शाला खटंगा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी श्री रवि राही, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी श्री मनीष कुंवर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग कुनकुरी श्री विजय गुप्ता, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत दुलदुला श्रीमती ज्योति बबली बैरागी, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला श्री मार्टिन खलखो, कम्यूनिटी सर्विलेंस एवं घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दुलदुला श्रीमती मनकुवांरी भगत, जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी दुलदुला डाॅ. व्ही.केे. इन्द्रवार प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक दुलदुला श्री द्वारिका निकुंज, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद दुलदुला श्रीमती ज्योति बबली बैरागी, नायब तहसीलदार दुलदुला श्री उदय राज सिंह एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है।
Leave A Comment