जशपुरनगर : निर्माण एजेंसी को 10 जून तक कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कोविड अस्पताल लगभग पूर्ण हो चुका है, कोरोना मरीजों को जल्द स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री श्ंाकरलाल बघेल ने आज जिला चिकित्सालय के कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेंसी को 10 जून तक कोविड अस्पताल को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने समय सीमा में कार्य को पूर्ण नहीं करने के कारण नाराजगी जाहिर की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं कोविड 19 अस्पताल का कार्य लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही कोरोना मरीजों का ईलाज की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी सुधार, डीपीएम गनपत कुमार नायक उपस्थिति थे।
Leave A Comment