जशपुरनगर : कलेक्टर एवं एसपी ने आस्ता ग्राम के हाटबाजार क्लीनिक का निरीक्षण किया
ग्राम वासियों से रूबरू होकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली
स्वास्थ्य अमलों को हाटबाजार करने वाले ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री श्ंाकरलाल बघेल ने आज मनोरा विकास खंड के आस्था हाट बाजार क्लिक का निरीक्षण किया और बाजार आने वाले ग्रामवासियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली । उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से हाट बाजार क्लिक योजना है इसका उद्देश्य दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणजनो तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाए जाना कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमला को बाजार करने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए और निशुल्क दवा वितरण करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बाजार लगाने वाले लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश का पालन के साथ महुआ से बने हर्बलयुक्त केमिकल मुक्त सेनेटाईजर का उपयोग करने कहा गया है। इसअवसर पर एसडीएम श्री योगेद्र श्रीवास, मनोरा एसडीएम श्री विकास जिंदल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave A Comment