ब्रेकिंग न्यूज़

अधीक्षण अभियंता जी.एन. सिंह तंवर ने महतारी सदन निर्माण के कार्यों का किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

समय- सीमा में और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश

जशपुरनगर : सरगुजा संभाग के अधीक्षण अभियंता जी.एन. सिंह तंवर ने गुरुवार को जशपुर जिले में निर्माणाधीन महतारी सदन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बगीचा विकासखंड के रेंगले, पत्थलगांव के बागबहार और फरसाबहार के केरसई में निर्माणाधीन भवनों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महतारी सदन महिलाओं और बच्चों के लिए महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र बनने जा रहे हैं, ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।

श्री तंवर ने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कार्य में देरी या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और इसके लिए समय पर भवन तैयार होना जरूरी है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा राजेश श्रीवास्तव, एसडीओ इंजीनियर तथा संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने और प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook