दलटोली डेम मरमद जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 3 करोड़ 47 लाख मिली प्रशासकीय स्वीकृति
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रयास से जिले के फरसाबहार विकास खंड के कोनपारा तालाब (दलटोली डेम) का मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। राज्य शासन द्वारा विकासखंड फरसाबहार की कोनपारा तालाब दलटोली डेम का मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य हेतु लागत राशि रु. 347.21 लाख (रूपये तीन करोड़ सैतालीस लाख ईक्कीस हजार) प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
Leave A Comment