ब्रेकिंग न्यूज़

बसना में कृषि सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण,51 बोरी यूरिया का किसानों को शासकीय दर पर किया गया वितरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप के मार्गदर्शन में बसना विकासखण्ड के किसान कृषि सेवा केन्द्र बंसुला का वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का 51 बोरी यूरिया उर्वरक पाया गया, जिसे ग्राम दूधापाली के 2, बड़ेटेमरी के 1, परसकोल के 3, गढ़पटनी के 1 तथा बड़ेढाबा के 2 कृषकों को उनके रकबा के आधार पर 266 रुपए की दर से वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना श्रीमती उषाकांति, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरिशंकर कैवर्त्य एवं श्री मुरली पटेल उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook