29 अगस्त से 30 तक शिशु संरक्षण माह का होगा आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ विभाग द्वारा शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ्य एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार इस एक माह में टीकाकरण, विटामिन ए सिरप, आयरन सिरप वितरण, एनीमिया स्क्रीनिंग, बच्चों का वजन मापने एवं स्तनपान संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान में बच्चे और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रखना, ताकि मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वृहद स्वास्थ्य एवं पोषण माह का आयोजन किया जाएगा।गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती एवं उपचार किया जाएगा।
Leave A Comment