स्वच्छाग्रहियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद पंचायत कांसाबेल के सभाकक्ष में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम में -घर घर से कचरा संग्रहण करके कचरे का पृथक्करण प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबंधन अपशिष्ट बिक्री से आय में वृद्धि, स्वच्छता शुल्क का निर्धारण, सामुदायिक शौचालय का संचालन एवं संधारण स्वच्छ एवं सुंदर ग्राम का निर्माण की योजना स्वच्छाग्रहियों का सम्मान एव शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उनको सेफ्टी किट हेल्थ चेकअप कैंप इत्यादि विषय में जानकारी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में समस्त 40 ग्राम के सरपंच सचिव एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत के 3-3 स्वच्छाग्रहियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य कार्यालन अधिकारी जनपद पंचायत संदीप कुमार मरावी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्री मदन प्रेमी यूनिसेफ के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
Leave A Comment