एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में विभिन्न पदों पर अतिथि शिक्षक की नियुक्त हेतु दावा-आपत्ति 08 सितम्बर तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए मेरिट आधारित भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया था। विज्ञप्ति के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में प्राप्त आवेदन पत्रों का विषयवार पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया गया है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना के प्राचार्य ने अभ्यर्थियों को किया गया है कि पात्र-अपात्र की सूची में जिस अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे अपना लिखित अभ्यावेदन 08 सितम्बर 2025 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में जारी विज्ञप्ति में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में पी.जी.टी. विज्ञान का 01 पद दर्शित है, किन्तु शुद्धि पत्र में पी.जी.टी. विज्ञान का पद नहीं होने के कारण, पी.जी.टी. व टी.जी.टी. विज्ञान हेतु प्राप्त आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
Leave A Comment