ब्रेकिंग न्यूज़

सीएचसी कांसाबेल में सीनियर लैब तकनीशियन श्री आर.डी. शर्मा को सेवानिवृत्त पर दी गई भावभीनी विदाई

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में आज सीनियर लैब तकनीशियन श्री आर.डी. शर्मा को उनके 40 वर्ष से अधिक की उल्लेखनीय शासकीय सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला भगत (एल.एच.वी.), उप स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल को भी उनके जुलाई 2025 में हुए अधिवार्षिकी विदाई हेतु सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं।

श्री आर.डी. शर्मा की 19 दिसंबर 1984 को अविभाजित मध्यप्रदेश के समय बतौर लैब तकनीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में पहली पदस्थापना हुई थी। अपने चार दशकों से अधिक लंबे कार्यकाल में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अनेक जनकल्याणकारी राष्ट्रीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सक्रिय और सार्थक योगदान दिया। वे लंबे समय तक तृतीय संवर्ग कर्मचारी संघ, जिला जशपुर के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री शर्मा और श्रीमती भगत के योगदान को स्मरण करते हुए उनके व परिवार के सुख, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन की मंगलकामनाएं कीं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook