कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण गंभीरता करने के निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन और टीएल के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य योजनाओं का भी बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहायक कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा के कार्यों का भी गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जशपुर में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला प्रोसेस लैब का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष, जशपुर में किया गया है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जिले के विकास कार्यों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए । जिला प्रोसेस लैब में जिले के 7 मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा 8 विकासखंड के 80 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला प्रोसेस लैब का उद्देश्य योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाना, आदिवासी समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु नवाचारों पर विचार-विमर्श करना तथा “आदि कर्मयोगी” अभियान के क्रियान्वयन को गति प्रदान करना है। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण, समूह चर्चा एवं कार्ययोजना निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इस आयोजन से पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक विकास कार्यों के लिए ठोस दिशा तय होगी। साथ ही आदिवासी समाज की परंपराओं, संसाधनों एवं सामुदायिक सहयोग को जोड़ते हुए सतत विकास की राह सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्यक्रम जिले में सशक्त ग्राम शासन एवं जनभागीदारी आधारित विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Leave A Comment