जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन बहुउद्देशीय केंद्र का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामरबार, गायबुडा तथा देवडांड में पीएम जनमन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का भी किया निरीक्षण
जशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने बुधवार को बहुउद्देशीय केंद्र सामरबार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस केंद्र में संचालित होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में सीसी सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था, रंगरोगन, पौधारोपण कराने को कहा। सीईओ ज़िला पंचायत ने केंद्र के अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सहायक आयुक्त संजय सिंह, डीपीओ अजय शर्मा, जनपद सीईओ एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उन्होंने ग्राम पंचायत सामरबार, गायबुडा तथा देवडांड में पीएम जनमन योजनांन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने योजना के हितग्राहियों, ग्राम सचिव, आवास मित्र एवं रोज़गार सहायकों से चर्चा कर जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण कराने को निर्देशित कियास उन्होंने हितग्राहियों एवं अधिकारियों से चर्चा के दौरान आवासों का दिशा निर्देशों के अनुसार निर्माण कर खिड़की, दरवाज़ा लगवाने एवं पुताई कार्य पूर्ण कराने को कहा।
Leave A Comment