सी.ई.ई में सफल उम्मीदवारों को दिया जाएगा शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक जिला रोजगार कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
जशपुरनगर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित ऑनलाईन परीक्षा सी.ई.ई. का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले से सी.ई.ई परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में आकर अथवा दूरभाष (8839969861) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment