राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 09 एवं 10 अक्टूबर को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल से किया जा रहा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 09 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल की www.erojgar.cg.gov.in में की जा रही है। इस मेला हेतु उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी पोर्टल के मेन्यू के अर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला लिंक पर देखी जा सकती है। रिकायों की संख्या में क्रमशः बढ़ोतरी संभावित है जिले के ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जिन्होने मेला हेतु आवेदन किया है जिला लॉगइन के डेश वोर्ड पर देखी जा सकती है। सूची में कम्पिलीट प्रोफाइल एवं इन्कम्प्लीट प्राेफाईल दो श्रेणी में हैं।
जिन अभ्यर्थियों का नाम इन्कम्प्लीट प्रोफाइल में है वे अपनी जानकारी पूर्ण कर लेवे एवं जिन अभ्यर्थियों का नाम कम्पिलिट प्रोफाइल में है वे शक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाइल शीघ्र पूर्ण कर लेवें । शासन द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले नियोजकों के लिए एवं अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग लिंक जारी की गई है जिसकी जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जशपुर जिले के ऐसे समस्त नियोजक जिनके प्रतिष्ठान में रिक्तियों है और वे राज्य स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से रिक्तियों की पूर्ति करना चाहते हैं वे यथाशीघ्र ई-रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीयन उक्त लिंक पर जाकर कर सकते है और ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो इस रोजगार मेला में रोजगार हेतु सम्मिलित होना चाहते है वे संबंधित लिंक पर जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
Leave A Comment