ब्रेकिंग न्यूज़

25 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, दी शुभकामनाएं

चार दिवसीय इस हॉकी स्पर्धा में पांचों संभाग के खिलाड़ी दिखायेंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर

जशपुरनगर : 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ आज एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता की शुभारंभ की घोषणा की। चार दिवसीय इस आयोजन में राज्य के पाँचों संभागों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग, 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिका वर्ग तथा 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग के बीच हॉकी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में नेशनल हॉकी खिलाड़ी रहे श्री दाउद बरवा सहित सभी संभागों से आए खिलाड़ी, कोच, संयोजक और निर्णायक मंडल मौजूद थे। शुभारंभ अवसर पर मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। सभी संभागों के खिलाड़ी फिल्ड मार्शल श्री ललित एक्का के अगुवाई में देशभक्ति की मधुर धुनों के साथ कदमताल मिलाकर चल रहे थे। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ खेलने की शपथ भी।

शुभारंभ अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करता है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। श्रीमती भगत ने सभी खिलाड़ियों खेल भावना से खेलने का आग्रह करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगे चलकर आप बेहतर खिलाड़ी के तौर पर स्थापित हो और छत्तीसगढ़ और पूरे देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ियों ने हॉकी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धियां हासिल कर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि जशपुर की मिट्टी में खेल का जुनून रचा-बसा है। यहां का वातावरण खिलाड़ियों को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ वे जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों का भी अनुभव करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने स्वागत भाषण दिया और प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, पार्षद विक्रांत सिंह, विष्णु सोनी, अमित साय, राहुल गुप्ता, नितीन राय सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हॉकी स्पर्धा
बॉलक वर्ग 15 वर्ष
04 सितंबर को- बिलासपुर एवं बस्तर, सरगुजा एवं दुर्ग के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 05 सितंबर को-दुर्ग एवं बस्तर, रायपुर एवं सरगुजा, दुर्ग एवं बिलासपुर के मध्य। 06 सितंबर को-रायपुर एवं बस्तर, बिलासपुर एवं सरगुजा, दुर्ग एवं रायपुर के मध्य और 07 सितंबर को बिलासपुर एवं रायपुर, सरगुजा एवं बस्तर के मध्य खेला जाएगा।
बालक वर्ग 17 वर्ष
04 सितंबर को-सरगुजा एवं बस्तर, रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 05 सितंबर को- रायपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं बिलासपुर बस्तर एवं रायपुर के मध्य। 06 सितंबर को- बिलासपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं रायपुर, बस्तर एवं दुर्ग के मध्य और 07 सितंबर को- दुर्ग एवं सरगुजा, बस्तर एवं बिलासपुर के मध्य खेला जाएगा।
बालिका वर्ग 17 वर्ष
04 सितंबर को- बस्तर एवं सरगुजा, रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 05 सितंबर को- रायपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं बिलासपुर, बस्तर एवं रायपुर के मध्य। 06 सितंबर को- बिलासपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं रायपुर, बस्तर एवं दुर्ग के मध्य और 07 सितंबर को- बस्तर एवं बिलासपुर और दुर्ग एवं सरगुजा के मध्य खेला जाएगा। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook