आईटीआई बेरला में सुजुकी मोटर्स गुजरात का प्लेसमेंट कैंप 16 सितम्बर को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला, जिला बेमेतरा में सुजुकी मोटर्स गुजरात कंपनी द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 16 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता 10वीं में 40 प्रतिशत तथा आईटीआई में 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। पात्रता के अनुसार केवल पुरुष अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2018 से 2025 तक एससीवीटी एवं एनसीवीटी दोनों प्रकार से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी इसमें शामिल हो सकेंगे।
कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, पेंटर जनरल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), टूल एंड डाई मेकर, शीट मेटल, वायरमैन, इलेक्ट्रो-मैकेनिक, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक ऑटोमोबाइल तथा मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के अभ्यर्थियों को रोजगार अवसर प्रदान किए जाएंगे। नियुक्ति सुजुकी मोटर्स गुजरात के हंसराजपुर प्लांट में होगी, जहां चयनित अभ्यर्थियों को ₹25,300 प्रति माह (सीटीसी) वेतनमान के साथ यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, सब्सिडाइज्ड कैंटीन एवं डॉर्मिटरी जैसी सुविधाएं तथा अवकाश नीति के अनुसार लाभ प्रदान किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में शासकीय एवं निजी दोनों प्रकार के आईटीआई संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते हैं।
Leave A Comment