श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं के लाभ के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन 4 से 17 नवम्बर तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन एवं निराकरण के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन कैंपों का आयोजन विकासखंडवार अलग अलग तिथियों पर किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाएं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों में मुनादी कराएं, ताकि सभी श्रमिकों को इस कैंप की जानकारी दी जा सके।
मोबाइल कैंप का आयोजन जिले में 4 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखण्ड में 04 नवम्बर को ग्राम बोरियाझर में, 07 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को ग्राम कोसरंगी एवं 17 नवम्बर को झालखम्हरिया में मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 04 नवम्बर को ग्राम बढ़ाईपाली में, 10 नवम्बर को ग्राम कुम्हारीमुड़ा एवं 13 नवम्बर को ग्राम सुखीपाली में, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 06 नवम्बर को ग्राम कुसमी में, 12 नवम्बर को कलसीदादर एवं 14 नवम्बर को जुनवानी खुर्द में कैम्प का आयोजन होगा। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड अंतर्गत 06 नवम्बर को ग्राम जमड़ी में, 11 नवम्बर को ग्राम गनेकेरा एवं 14 नवम्बर को ग्राम इन्द्रपुर में तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत 07 नवम्बर को ग्राम नवरंगपुर में, 10 एवं 13 नवम्बर को पाटसेन्द्री एवं 17 नवम्बर को ग्राम जलपुर में श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।




.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)










Leave A Comment