Pankaj Dheer के निधन के बाद कृतिका ने जताया गहरा दुःख
मनोरंजन : टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता पंकज धीर के निधन को अब 15 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन उनके परिवार और चाहने वालों के लिए यह दुःख अभी भी ताजा है। उनके निधन ने इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी थी। इस मुश्किल समय में पंकज की बहू कृतिका धीर ने मीडिया से बातचीत में अपने गम और खोई हुई ख़ुशियों का जिक्र किया। कृतिका ने कहा, “पंकज जी की कमी हर जगह महसूस होती है। घर में अब हर चीज़ खामोशी सी लगती है। उनका आशीर्वाद और स्नेह हमेशा हमारे साथ था। उनके बिना जिंदगी थोड़ी अधूरी लगती है।” उन्होंने यह भी बताया कि पंकज धीर न केवल परिवार के लिए बल्कि उनके करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे।पंकज धीर को उनके किरदारों, खासकर ‘रामायण’ में रावण की भूमिका के लिए आज भी याद किया जाता है। उनके अभिनय और व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों के दिलों में एक खास जगह दी। कृतिका ने कहा, “उनकी अदाकारी और व्यक्तित्व की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। उनकी बातें और सीख हमें हर दिन प्रेरित करती हैं।” पंकज धीर के निधन के बाद परिवार ने उनकी याद में कई सोशल मीडिया पोस्ट साझा किए, जिसमें उनके जीवन और योगदान की सराहना की गई। कृतिका ने साझा किया कि पंकज धीर हमेशा परिवार की खुशियों और सुरक्षा के लिए चिंतित रहते थे। उनका हंसमुख स्वभाव और विनम्रता उन्हें सभी के लिए खास बनाती थी।दिन कृतिका ने यह भी बताया कि उनके पिता-पुत्र की तरह ही उन्होंने भी पंकज धीर से बहुत कुछ सीखा। उनके मार्गदर्शन ने उन्हें जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करने में मदद की। उन्होंने कहा, “अब हमें उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। उनके अनुभव और सलाह हमारे लिए अमूल्य हैं। उनके बिना यह सफर थोड़ा कठिन है।” इंडस्ट्री के कई कलाकार और फैंस भी पंकज धीर को याद कर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके योगदान को याद करते हुए कई युवा कलाकारों ने उन्हें प्रेरणा बताया है। कृतिका ने कहा, “फैंस का प्यार और सम्मान हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह दिखाता है कि पंकज जी ने अपनी कला और व्यक्तित्व से कितने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।”अंत में कृतिका ने यह संदेश भी दिया कि पंकज धीर की यादों और शिक्षाओं को परिवार और प्रशंसक हमेशा संजोएंगे। उन्होंने कहा, “उनकी कमी हमेशा खलेगी, लेकिन उनके संस्कार और प्रेम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। हम उनकी यादों को आगे बढ़ाएंगे और उनका नाम रोशन करेंगे।” इस तरह, पंकज धीर के जाने का दुःख अभी भी परिवार और फैंस के लिए गहरा है, लेकिन उनके योगदान और यादें हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेंगी।

.jpeg)