ब्रेकिंग न्यूज़

 सागरपुर झुमका बैकुण्ठपुर डेयरी के 23 पशुओं को पालने के इच्छुकों से 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
कोरिया 21 जुलाई 2020 : पषु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक ने आज यहां बताया कि जिले के सागरपुर झुमका बैकुण्ठपुर में आईएपी मद से संचालित डेयरी के 23 पशुओं को पालने के इच्छुक कृशकों, पशुपालकों एवं डेयरी व्यावसायियों से 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। डेयरी इकाई के पशुओं को पालन हेतु निःषुल्क प्राप्त करने के इच्छुक रूचि की अभिव्यक्ति के आवेदन पत्र के साथ स्वयं के पास पशुओं के पालन हेतु उपयुक्त पर्याप्त स्थान, पेयजल, दाना-चारे की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी सहित आवेदन पत्र पषु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
 
इसके तहत चयनित व्यक्ति को इस षर्त के साथ कि वे पशुओं का विक्रय नहीं करेंगे, निःषुल्क पशु प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एक से अधिक इच्छुक व्यक्ति होने पर पशुपालन हेतु व्यवस्थाओं की उपलब्धता के आधार पर चिट निकालकर पशुओं को निःषुल्क प्रदाय की कार्यवाही की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए पषु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक के कार्यालय अथवा सहायक दुग्धायुक्त बैकुण्ठपुर श्री जागेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 8602720127 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook