महासमुन्द : प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा
महासमुन्द 27 फरवरी 2020/ : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र प्रेषित कर लिखा है कि जिले में गत 24 एवं 25 फरवरी 2020 को असामयिक वर्षा, आंधी, तूफान से हुई क्षति का तत्काल सर्वेक्षण एवं आकलन कर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिए है।पत्र के माध्यम से उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कहा है कि तत्काल अपने-अपने तहसील क्षेत्र के राजस्व अमलों तथा कृषि विभाग के अमलों का संयुक्त टीम गठित कर वर्षा से हुए क्षति का सर्वेक्षण एवं क्षति का आकलन रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्राप्त करें तथा नियमानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रभावित किसानों, व्यक्तियों को मुआवजा राशि का वितरण करने की कार्रवाई करें।
Leave A Comment