ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking : सऊदी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस डीजल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की खबर

  Big Breaking : सऊदी अरब में आज (17 नवंबर) सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी यात्री उमरा अदा करने के लिए सऊदी अरब गए थे और मक्का से मदीना जा रहे थे. इसी दौरान करीब 1:30 बजे मुफरिहात के पास बस और डीजल टैंकर में जोरदार भिड़ंत के बाद बस में भीषण आग लग गई.

सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी यात्री हैदराबाद और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे. हादसे के समय कई लोग सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें बचने का मौका नहीं मिला.

ये सभी लोग मक्का में धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 42 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई गई है.

 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook