महासमुन्द : कार्यशाला सह-समन्वय बैठक जनपद पंचायत पिथौरा में 01 मार्च को
महासमुन्द : त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन पश्चात पंचायत पदाधिकारियों सरपंच, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों व जिला पंचायत की स्थानीय सदस्यों की कार्यशाला सह-समन्वय बैठक जनपद पंचायत पिथौरा में 01 मार्च 2020 को दोपहर 02ः00 बजे से आहूत किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कार्यशाला सह-समन्वय बैठक में प्रशासनिक अधिकारी में खण्ड स्तरीय अधिकारियों, अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों, राजस्व अमलों से लेकर सभी हल्का पटवारियों कृषि विभाग के अमलों से लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से लेकर समस्त पंचायत सचिव को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सभी विभागों के तृतीय श्रेणी कार्यपालिक अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके अलावा वनमण्डलाधिकारी, कृषि विभाग के उपसंचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा गया है।
Leave A Comment