नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष फैमिली फ्लोटर आधार पर प्रति परिवार पांच लाख रूपए तक एवं शेष अन्य सभी प्रकार के राशन कार्डधारी परिवारों को प्रति परिवार पचास हजार रूपए तक निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाएगा। उपचार लाभ लेने के लिए पंजीकृत अस्पताल में कोई भी शासकीय पहचान पत्र के साथ जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, पूर्व में निर्मित आयुष्मान ई-कार्ड में से किसी एक कार्ड के माध्यम से योजना में पंजीयन कराएं और उपचार प्राप्त करें। इस योजना के तहत शासकीय अस्पतालों में उपचार के लिए आरक्षित पैकेज की जानकारी पंजीयन काउंटर से प्राप्त की जा सकती है। ईलाज कराने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अस्पताल में टी.पी.ए. असिस्टेंट हेल्पडेस्क से मिलें और उनसे सहायता प्राप्त कर सकते है। हितग्राहियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 14555 संचालित है, इस नंबर में किसी भी समय संपर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
योजनांतर्गत अस्पतालों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। यदि कोई चिकित्सालय योजनांतर्गत पंजीयन कराना चाहता है, तो उन चिकित्सालयों से अपील है की पोर्टल https://dkbssy.cg.nic.in/: में दिए गए निर्देशों का अवलोकन करते हुए शासन के वेबसाइट https://hospitals.abnhpm.gov.in में रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। पूर्व से पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों को पुनः ऑनलाईन जानकारी अद्यतन करना आवश्यक है।
Leave A Comment