ब्रेकिंग न्यूज़

ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड् के देता है

 

ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड् के देता है अभी शोसल मिडिया पर कच्चा बादाम’ गाना इन दिनों  खूब वायरल हो रहा है और इस गाने के वीडियो को अब तक दुनिया भर में लाखों लोग देख चुके हैं. अब, अगर आप फेसबुक, यूट्यूब, रील्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो आप देखेंगे कि सभी जगह ये गाना वायरल हो रहा हैं. हालांकि दिलचस्प बात ये हैं कि जिस शख्स ने यह गाना गया है वह पेशे से मामूली मूंगफली बेचने वाला है.

 बंगाल का एक शख्स जो गाना गाते हुए मूंगफली बेचने का काम करता है, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चूका है और आज इसके वीडियो कई मिलियन लोगों तक पहुँच चुके हैं जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। यहाँ तक कि एक वीडियो पर तो 35 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ (35 Millions Plus Views Video) मिल चुके हैं।

काचा बादाम‘ से चर्चित हुए इस शख़्स का नाम है भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) आज इंटरनेट सेंसेशन (Today’s Internet Sensation) बन चुके हैं। इनका वीडियो इतना ज़्यादा वायरल हुआ कि सैकड़ों लोगों अब भी उनके वीडियो को रिक्रिएट कर रहे हैं और आये दिन सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने पर बने रील्स (Kacha Badam Reels) वायरल हो रहे हैं। हाल ही में इसी गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने डांस कर धमाल मचा दिया था जिसमें उनके शानदार मूव्स ने उनके फैंस का दिल जीत लिया था।

भुबन बादयाकर आज अपने क्षेत्र में किसी सेलिब्रिटी (Celebrity) से कम नहीं हैं और उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है लेकिन कुछ समय पहले तक उनकी माली हालत ठीक नहीं थी। भुबन ने चैनल आजतक (Aaj Tak Channel) से बातचीत में भुबन कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि लोगों को मेरे गाने के बारे में पता चले और सरकार मेरे और मेरे परिवार के रहने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था कर दे। मैं अपने परिवार को अच्छा खाना खिलाना चाहता हूं, उनके लिए सुंदर कपड़ों की व्यवस्था करना चाहता हूं।‘ भुबन ने लोगों से आर्थिक सहायता के लिये अपनी फोटो के साथ अपना मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया था।






 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook